SBI share price Target: अबकी बार 900 रुपये के पार, जानें ब्रोकरेज हाउस ने SBI पर कितना दिया टारगेट

SBI Share Price: 1 मार्च को SBI के स्टॉक में 21.90 रुपये या 2.93 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह NSE पर 770 रुपये पर बंद हुआ। बात पिछले एक महीने की करें तो शेयर में 18% की बढ़त देखने को मिली चुकी है।

sbi share price target 2024

SBI Share Price: भारतीय शेयर बाजार (Share Market:BSE,NSE) एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। बीते दिन शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। ऐसे में शेयर बाजार में अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में भी तेजी का रुख दिख रहा है और कई ब्रोकरेज हाउस SBI पर बुलिश हैं। एक ब्रोकरेज हाउस की तरफ से SBI पर 900 रुपये के ऊपर का टारगेट दिया गया है।

संबंधित खबरें

शेयर पर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज

संबंधित खबरें

वहीं अब ब्रोकरेज हाउस Sharekhan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लेकर बुलिश बना है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SBI के निकट से मध्यम अवधि में स्वस्थ रिटर्न अनुपात (ROA 1%, ROE18-20%) बनाए रखने की संभावना है। NIM पर मामूली दबाव का प्रभाव और क्रेडिट लागत के क्रमिक सामान्यीकरण की भरपाई कम ओपेक्स वृद्धि से होने की संभावना है क्योंकि वेज सेटलमेंट पूरा हो चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed