SBI share price Target: अबकी बार 900 रुपये के पार, जानें ब्रोकरेज हाउस ने SBI पर कितना दिया टारगेट
SBI Share Price: 1 मार्च को SBI के स्टॉक में 21.90 रुपये या 2.93 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह NSE पर 770 रुपये पर बंद हुआ। बात पिछले एक महीने की करें तो शेयर में 18% की बढ़त देखने को मिली चुकी है।
SBI Share Price: भारतीय शेयर बाजार (Share Market:BSE,NSE) एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। बीते दिन शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। ऐसे में शेयर बाजार में अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में भी तेजी का रुख दिख रहा है और कई ब्रोकरेज हाउस SBI पर बुलिश हैं। एक ब्रोकरेज हाउस की तरफ से SBI पर 900 रुपये के ऊपर का टारगेट दिया गया है।
शेयर पर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज
वहीं अब ब्रोकरेज हाउस Sharekhan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लेकर बुलिश बना है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SBI के निकट से मध्यम अवधि में स्वस्थ रिटर्न अनुपात (ROA 1%, ROE18-20%) बनाए रखने की संभावना है। NIM पर मामूली दबाव का प्रभाव और क्रेडिट लागत के क्रमिक सामान्यीकरण की भरपाई कम ओपेक्स वृद्धि से होने की संभावना है क्योंकि वेज सेटलमेंट पूरा हो चुका है।
SBI Share Price Target: 915 रुपये का दिया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लोन ग्रोथ आउटलुक कम ऋण-जमा (CD) अनुपात, निजी पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी के कारण ठीक बना हुआ है, जिससे कॉर्पोरेट और एमएसएमई सेगमेंट को सपोर्ट मिलने की संभावना है, भले ही नियामक सावधानी के कारण रिटेल लोन ग्रोथ थोड़ी धीमी हो। निकट से मिड ड्यूरेशन में 15% से अधिक के RoE प्रक्षेपवक्र की तुलना में मूल्यांकन अभी भी उचित है। इसके साथ ही शेयरखान ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और 915 रुपये का टारगेट दिया है।
SBI Share Price History: 6 महीने में 33% से ज्यादा का रिटर्न
1 मार्च को SBI के स्टॉक में 21.90 रुपये या 2.93 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह NSE पर 770 रुपये पर बंद हुआ। बात पिछले एक महीने की करें तो शेयर में 18% की बढ़त देखने को मिली चुकी है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 33% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक साल का रिटर्न देखा जाए तो शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 44% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई NSE पर 777.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 501.55 रुपये है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited