SBI की नई सुविधा, अब सरकारी योजनाओं के फॉर्म चुटकियों में भरेंगे; जानें कैसे
ग्राहक सीधे अपने आधार के जरिए कई सारी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी योजनाएं शामिल हैं।
बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्रहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है।
SBI introduces Aadhar based enrolment: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्रहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। बैंक की यह सर्विस ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस सर्विस के जरिए बैंक के ग्राहक सीधे अपने आधार के जरिए कई सारी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी योजनाएं शामिल हैं।
सर्विस का फायदा बैंक के CSPs पर लिया जा सकेगा
एसबीआई ने शुक्रवार 26 अगस्त को एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSPs) सुविधा को शुरू किया है। स्टेट बैंक की इस सर्विस से अब यूजर्स को अपने आधार से ही सोशल सिक्योरिटी के लिए नॉमिनेशन करने की सुविधा मिलेगी। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस का फायदा बैंक के CSPs पर लिया जा सकेगा। इस सुविधा को अलग अलग सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में नॉमिनेशन के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है।
पासबुक ले जाने की नहीं होगी जरूरत
बैंक के मुताबिक, सीएसपी पर जाने वाले ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन के लिए केवल अपने आधार की आवश्यकता होगी। उन्हें अब नामांकन के लिए सीएसपी आउटलेट पर पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा के साथ, बैंक का लक्ष्य अपनी पेशकशों को मजबूत करना और महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited