SBI Target: SBI के शेयर में 4% की गिरावट, नतीजे भी रहे सुस्त, अब खरीदें-बेचें या होल्ड करें

SBI Share Price Target: बर्नस्टीन ने एसबीआई के लिए 810 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। साथ ही इसने एसबीआई के लिए "मार्केट-परफॉर्म" रेटिंग बरकरार रखी है।

एसबीआई शेयर का टार्गेट 810 रु

मुख्य बातें
  • एसबीआई का शेयर गिरा
  • 4 फीसदी की गिरावट
  • 810 रु का है टार्गेट

SBI Share Price Target: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। PSU शेयरों में काफी बिकवाली दिखी है। इनमें देश के सबसे बड़े बैंक SBI का शेयर भी काफी टूटा है। करीब सवा 1 बजे BSE पर एसबीआई का शेयर 35.30 रु या 4.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 812.60 रु पर है। इसका शेयर 847.90 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 827.05 रु पर खुला। एसबीआई ने अपने तिमाही नतीजे भी पेश कर दिए हैं। नतीजों के बाद एसबीआई के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें, आगे जानें ब्रोकरेज फर्म की राय।

ये भी पढ़ें -

कितना है एसबीआई का टार्गेट (SBI Share Target Price)

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने एसबीआई के लिए 810 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यानी बर्नस्टीन के अनुसार एसबीआई उचित रेट पर है। बर्नस्टीन ने एसबीआई के लिए "मार्केट-परफॉर्म" रेटिंग बनाए रखी है। इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1% से ऊपर बना हुआ है।

End Of Feed