SBI Share Price: 22% लुढ़क सकता है SBI का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने जताई आशंका, जानिए क्या है वजह
SBI Share Price May Fall: एसबीआई पर कवरेज करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 38 ने एसबीआई को "खरीदने" की सलाह दी है। वहीं 7 ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि चार ने "बेचने" या इसी तरह की रेटिंग दी है। इनमें मैक्वेरी शामिल है, जिसके अनुसार एसबीआई का शेयर 22 फीसदी गिर सकता है।
SBI में आ सकती है गिरावट
- गिर सकता है एसबीआई का शेयर
- 22 फीसदी की आ सकती है गिरावट
- ब्रोकरेज फर्म ने जताई आशंका
SBI Share Price Target: गुरुवार को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का शेयर आधा फीसदी कमजोर हुआ है। करीब पौने 11 बजे ये बीएसई पर 4.85 रु या 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 847.75 रु पर है। एक ब्रोकरेज फर्म की नई रिपोर्ट से एसबीआई का शेयर चर्चा में है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने एसबीआई के शेयर के लिए रेटिंग घटाई है। इसने बैंक शेयर के लिए रेटिंग "न्यूट्रल" से घटाकर "अंडरपरफॉर्म" कर दी है। इसे आशंका है कि अगले 12 महीनों में एसबीआई का शेयर 665 रु के स्तर तक गिर जाएगा। यानी मैक्वेरी के मुताबिक मौजूदा स्तर से एसबीआई का शेयर 22 फीसदी लुढ़क सकता है।
ये भी पढ़ें -
कई ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की सलाह
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई पर कवरेज करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 38 ने एसबीआई को "खरीदने" की सलाह दी है। वहीं 7 ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि चार ने "बेचने" या इसी तरह की रेटिंग दी है। इनमें मैक्वेरी शामिल है, जिसके अनुसार एसबीआई का शेयर 22 फीसदी गिर सकता है।
मैक्वेरी ने अपने नोट में लिखा है कि एसबीआई की डाउनग्रेडिंग एक्सपेक्टेड क्रेडिट लोस (ईसीएल) पर आगामी विनियमनों के मद्देनजर की गई है।
मोतीलाल ओसवाल का अनुमान
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ही ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल एसबीआई पर कवरेज करने वाले उन एनालिस्ट्स की लिस्ट में शामिल हो गई, जिन्होंने एसबीआई के शेयर के लिए 1,000 रुपये या उससे अधिक का टार्गेट प्राइस रखा है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई शेयर पर एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
One Mobikwik IPO GMP: One Mobikwik के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स, 4.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, 135 रु चल रहा GMP
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited