SBI Share Price: 22% लुढ़क सकता है SBI का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने जताई आशंका, जानिए क्या है वजह

SBI Share Price May Fall: एसबीआई पर कवरेज करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 38 ने एसबीआई को "खरीदने" की सलाह दी है। वहीं 7 ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि चार ने "बेचने" या इसी तरह की रेटिंग दी है। इनमें मैक्वेरी शामिल है, जिसके अनुसार एसबीआई का शेयर 22 फीसदी गिर सकता है।

SBI में आ सकती है गिरावट

मुख्य बातें
  • गिर सकता है एसबीआई का शेयर
  • 22 फीसदी की आ सकती है गिरावट
  • ब्रोकरेज फर्म ने जताई आशंका

SBI Share Price Target: गुरुवार को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का शेयर आधा फीसदी कमजोर हुआ है। करीब पौने 11 बजे ये बीएसई पर 4.85 रु या 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 847.75 रु पर है। एक ब्रोकरेज फर्म की नई रिपोर्ट से एसबीआई का शेयर चर्चा में है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने एसबीआई के शेयर के लिए रेटिंग घटाई है। इसने बैंक शेयर के लिए रेटिंग "न्यूट्रल" से घटाकर "अंडरपरफॉर्म" कर दी है। इसे आशंका है कि अगले 12 महीनों में एसबीआई का शेयर 665 रु के स्तर तक गिर जाएगा। यानी मैक्वेरी के मुताबिक मौजूदा स्तर से एसबीआई का शेयर 22 फीसदी लुढ़क सकता है।

ये भी पढ़ें -

कई ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की सलाह

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई पर कवरेज करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 38 ने एसबीआई को "खरीदने" की सलाह दी है। वहीं 7 ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि चार ने "बेचने" या इसी तरह की रेटिंग दी है। इनमें मैक्वेरी शामिल है, जिसके अनुसार एसबीआई का शेयर 22 फीसदी गिर सकता है।

End Of Feed