Fastag Scam: फास्टैग में भी शुरू हो गया स्कैम, घर पर खड़ी थी कार और मालिक से वसूल लिया गया टोल चार्ज

MP Fastag Scam: एक शख्स की कार घर पर खड़ी थी, मगर वहां से बहुत दूर किसी टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग अकाउंट से पैसे काट लिए गए। मगर कार के मालिक ने इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठाया है।

मप्र में फास्टैग घोटाला

मुख्य बातें
  • फास्टैग में होने लगे स्कैम
  • शख्स के अकाउंट से कटे पैसे
  • जबकि घर पर खड़ी थी गाड़ी

MP Fastag Scam: पहले हाई-वे पर मौजूद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगा करती थी। मगर जब से सरकार ने FasTag सिस्टम शुरू किया है, टोल प्लाजा पर लगने वाले समय में भारी कमी आई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। मगर अब फास्टैग से जुड़े स्कैम भी सामने आ रहे हैं। दरअसल जालसाज लोगों के फास्टैग अकाउंट से पैसा निकाल रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां एक शख्स की कार घर पर खड़ी थी, मगर वहां से बहुत दूर किसी टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग अकाउंट से पैसे काट लिए गए। मगर कार के मालिक ने इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठाया है। उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर भेजी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) के स्वामी दयानंद पचौरी की कार उनके घर खड़ी थी। मगर वहां से 175 किमी दूर विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग अकाउंट से पैसे काट लिए गए। उन्हें 40 रुपये काटे जाने का मैसेज मिला। इसके बाद उन्होंने टोल फ्री नंबर पर शिकायत की, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed