ब्राइटकॉम के खिलाफ SEBI का एक्शन, शेयर एलॉटमेंट में हेरा-फेरी का आरोप, शंकर शर्मा समेत कई निवेशकों पर भी कार्रवाई

SEBI's Action Against Brightcom: SEBI ने ब्राइटकॉम समूह और दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया है। शंकर शर्मा को ब्राइटकॉम के शेयर बेचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ब्राइटकॉम के खिलाफ सेबी की कार्रवाई

मुख्य बातें
  • सेबी का ब्राइटकॉम के खिलाफ एक्शन
  • दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा पर भी कार्रवाई
  • शेयर एलॉटमेंट में हेरा-फेरी का आरोप

SEBI's Action Against Brightcom: मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ब्राइटकॉम समूह (Brightcom Group) और दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma) के खिलाफ एक्शन लिया है। शंकर शर्मा को ब्राइटकॉम के शेयर बेचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

सेबी ने ब्राइटकॉम के खिलाफ दूसरा आदेश दिया है। इस नये आदेश के तहत सुरेश कुमार रेड्डी (Suresh Kumar Reddy) और नारायण राजू (Narayan Raju) को अगले निर्देश तक किसी भी निदेशक पद पर रहने से रोक दिया गया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि रेड्डी ब्राइटकॉम ग्रुप के प्रमोटर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि राजू इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं। ब्राइटकॉम के इन अधिकारियों को निदेशक पद संभालने से रोकने के अलावा, सेबी ने उन्हें अगले निर्देश तक सिक्योरिटी मार्केट से भी प्रतिबंधित कर दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed