IPO Update: मोबीक्विक और वारी एनर्जीज के IPO को सेबी की मंजूरी, जानें क्या है कंपनियों का प्लान

IPO Update: वारी एनर्जीज के दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, उसके प्रस्तावित आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। मोबिक्विक आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। यह निर्गम पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों पर आधारित होगा।

दो आईपीओ को मंजूरी

IPO Update:सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज और डिजिटल भुगतान फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। वारी एनर्जीज ने दिसंबर, 2023 में और मोबिक्विक ने जनवरी, 2024 में अपने आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। दोनों कंपनियों को 19 सितंबर को सेबी ने सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए हरी झंडी दी।

कंपनियों का क्या है प्लान

वारी एनर्जीज के दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, उसके प्रस्तावित आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 32 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएंगे।मोबिक्विक आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। यह निर्गम पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों पर आधारित होगा। मोबिक्विक पेटीएम, फोनपे और फ्रीचार्ज जैसी ही पेमेंट प्‍लेटफॉर्म है।

NTPC Green IPO

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है।एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास पिछले सप्ताह दस्तावेज दाखिल किए थे।आईपीओ इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है। कंपनी ने भारत (मुंबई) के साथ-साथ विदेशों खासकर सिंगापुर में रोड शो करने की योजना बनाई है।
End Of Feed