IPO Update: दो नए IPO को SEBI की मंजूरी, जानें क्या करती हैं कंपनियां और कितना होगा इश्यू का साइज
IPO Update: आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, पटेल रिटेल का आईपीओ 90.18 लाख शेयरों के नए शेयरों और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में 1.83 करोड़ नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड के 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।

आईपीओ अपडेट
IPO Update: सुपरमार्केट रिटेल का संचालन करने वाली कंपनी पटेल रिटेल और निर्माण कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।दोनों कंपनियों ने अप्रैल और जून के बीच नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा किया था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक ‘अपडेट’ से पता चला कि दोनों कंपनियों को 21-23 अगस्त के बीच नियामकीय निष्कर्ष मिल गया। इसका मतलब है कि सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।
क्या होगा IPO साइज
आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, पटेल रिटेल का आईपीओ 90.18 लाख शेयरों के नए शेयरों और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि इस आईपीओ का आकार 250 करोड़ रुपये से लेकर 325 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में स्टोर के साथ हुई थी। इसने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिले के उपनगरीय क्षेत्रों में अपने परिचालन का विस्तार किया है।
वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में 1.83 करोड़ नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड के 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं में शामिल है।दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने की योजना है।
Style Retail Limited IPO
रेखा झुनझुनवाला के सपोर्ट वाला स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने 835 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।प्रस्तावित आईपीओ 148 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 687 करोड़ रुपये मूल्य के 1.76 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।नए निर्गम से प्राप्त 146 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए खोला खजाना ! एक दिन में किया 8,831 करोड़ रु का निवेश

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार

भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए DPIIT और GEAPP में साझेदारी

GeM प्लेटफॉर्म बना बदलाव का जरिया, 1.85 लाख महिला-नेतृत्व वाले MSMEs और 31000 स्टार्टअप्स को मिला बढ़ावा

Reliance Share Target: रिलायंस में तेजी है बरकरार, 1585 रु का है TARGET, CITI ने कहा, 'खरीद लो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited