IPO Update: सेबी ने 3 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, जानें बाजार स्टाइल का दूसरे दिन का हाल

IPO Update: रेखा झुनझुनवाला समर्थित वैल्यू फैशन रिटेलर- बाजार स्टाइल रिटेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन सोमवार को 4.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

3 नए आईपीओ को मंजूरी

IPO Update:सेबी ने 3 नई कंपनियों के आईपीओ की मंजूरी दे दी है। इसके तह वाहन वित्त और कमर्शियल लोन एसके फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस की माइक्रोफाइनेंस कंपनी बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस और ट्रांसरेल लाइटिंग को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है।भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से सोमवार को जारी एक अपडेट से यह जानकारी मिली। तीनों कंपनियों को 30 अगस्त को सेबी से आईपीओ लाने पर मंजूरी हासिल हुई।

क्या होगा IPO साइज

आईपीओ संबधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, एसके फाइनेंस का प्रस्तावित निर्गम 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 1,700 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है।

वहीं बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयरों और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का मेल होगा।

End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed