एक गलती और 19 लाख फॉलोअर्स वाले YouTuber पर लगा 9.5 करोड़ का जुर्माना, जानें कारण
SEBI bans YouTuber and fined Rs 9.5 Crore: भारती, जिनके दो यूट्यूब चैनलों पर 19 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, को शेयर मार्केट एक्टिविटी में भाग लेने से बैन किया गया है। भारती और उनके सहयोगियों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
SEBI (Image Source: iStockphoto)
SEBI bans YouTuber and fined Rs 9.5 Crore: भारतीय शेयर बाजार नियामक SEBI ने YouTuber रविंद्र बालू भारती और उनकी कंपनी रविंद्र भारती एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ कार्रवाई की है। SEBI ने न सिर्फ उन्हें 4 अप्रैल 2025 तक शेयर बाजार में भाग लेने से रोका बल्कि उनपर 9.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। भारती पर बिना रजिस्ट्रेशन के निवेश सलाह (Investment Advisory) का बिजनेस चलाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: खूब करते हैं UPI पेमेंट, क्या जानते हैं इसके 5 सबसे खास फीचर्स
9.5 करोड़ रुपये की अवैध कमाई लौटाने का आदेश
SEBI ने पाया कि भारती और उनकी कंपनी ने बिना रजिस्ट्रेशन के निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश की सलाह दी। इस अवैध गतिविधि से उन्होंने 9.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसे SEBI ने वापस लौटाने का आदेश दिया है।
यूट्यूबर को अवैध स्टॉक मार्केट एक्टिविटी के लिए किया गया बैन
भारती, जिनके दो यूट्यूब चैनलों पर 19 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं के चैनल को बैन किया गया है। बता दें कि उन पर अवैध निवेश सलाह और जोखिम भरे प्लान का प्रचार करने और निवेशकों को जोखिम भरे निवेश और "हाई रिटर्न" का वादा करते हुए आकर्षित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा कंपनी ने बिना रजिस्ट्रेशन और जोखिम के बारे में जानकारी दिए सलाह और ट्रेडिंग सर्विस दीं। इसके बाद सेबी द्वारा भारती, उनकी कंपनी, और सहयोगियों को 4 अप्रैल 2025 तक किसी भी प्रकार की शेयर मार्केट एक्टिविटी में भाग लेने से रोका गया है। भारती और उनके सहयोगियों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Tourism and Hospitality Sector: टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आएगी बहार, 2034 तक पैदा होंगी 61 लाख नौकरियां
Rupee vs Dollar: रुपया 84.94 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले लेवल पर पहुंचा, आज तीन पैसे टूटा
Suzlon Share Target: दहाड़ने को तैयार सुजलॉन ! एक अड़चन पार करते ही छुएगा 100 रु का लेवल, पकड़ के रखें शेयर
Reliance Share: 10 साल में पहली बार Reliance का शेयर कराने जा रहा नुकसान, निराश हैं निवेशक, नहीं चला Bonus Share का जादू
Real Estate: दक्षिण भारत में घर खरीदारों के लिए पसंदीदा बने ये शहर, आवासीय कीमतों में आई काफी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited