Corporate Bond: रिटेल निवेशकों के लिए कॉरपोरेट बांड में निवेश हुआ आसान,अंकित मूल्य हुआ 10 हजार

Corporate Bond,SEBI: सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है कि बॉन्ड जारीकर्ता 10,000 रुपये के अंकित मूल्य पर निजी आवंटन के आधार पर ऋण प्रतिभूति या गैर-परिवर्तनीय भुगतान शेयर जारी कर सकता है। इसके पहले सेबी ने अक्टूबर 2022 में ऐसा ही कदम उठाते हुए अंकित मूल्य 10 लाख रुपये से घटाकर एक लाख रुपये कर दिया था।

कॉरपोरेट बांड में निवेश होगा आसान

Corporate Bond,SEBI:बाजार नियामक सेबी ने कंपनियों की तरफ से जारी होने वाली ऋण प्रतिभूति यानी कॉरपोरेट बॉन्ड के प्रति रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अहम फैसला उठाया है। इसके तहत बॉन्ड का अंकित मूल्य एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।बाजार प्रतिभागियों का मानना है कि बॉन्ड का मूल्य कम करने से अधिक गैर-संस्थागत निवेशकों को कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इससे नकदी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसके पहले सेबी ने अक्टूबर 2022 में ऐसा ही कदम उठाते हुए 10 लाख रुपये से घटाकर एक लाख रुपये कर दिया था।

इन शर्तों का पालन जरूरी

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है कि बॉन्ड जारीकर्ता 10,000 रुपये के अंकित मूल्य पर निजी आवंटन के आधार पर ऋण प्रतिभूति या गैर-परिवर्तनीय भुगतान शेयर जारी कर सकता है। हालांकि यह व्यवस्था कुछ शर्तों के अधीन होगी। मसलन, जारीकर्ता को कम-से-कम एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना चाहिए और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर एवं गैर-परिवर्तनीय भुगतान-योग्य वरीय शेयर एकदम बुनियादी, ब्याज या लाभांश-असर वाले साधन होने चाहिए।

2022 में घटा था अंकित मूल्य

बाजार नियामक ने सामान्य सूचना दस्तावेज (जीआईडी) के संबंध में कहा कि जारीकर्ता 10,000 रुपये के अंकित मूल्य पर किस्त आवंटन ज्ञापन या प्रमुख सूचना दस्तावेज के जरिये धन जुटा सकता है, बशर्ते इसकी जांच-पड़ताल के लिए कम-से-कम एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया हो।सेबी ने अक्टूबर, 2022 में कॉरपोरेट बॉन्ड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये से घटाकर एक लाख रुपये कर दिया था। लेकिन खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अब इसे और भी घटाकर 10 हजार रुपये किया जा रहा है।

End Of Feed