Stock Exchange: SEBI चीफ के बड़े ऐलान, 250 रु वाली SIP होगी शुरू, IPO डॉक्यूमेंट्स कई भाषाओं में होंगे उपलब्ध

Stock Exchange Rule: सेबी प्रमुख ने भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने और निवेशकों की जागरूकता बढ़ाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेजों को कई भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना पर भी प्रकाश डाला।

लिस्टिंग के नए रूल

मुख्य बातें
  • सेबी चीफ ने किए कई बड़े ऐलान
  • 250 रु की SIP होगी शुरू
  • IPO डॉक्यूमेंट्स कई भाषाओं में आएंगे

Stock Exchange Rule: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा है कि किसी लिस्टेड कंपनी द्वारा एक शेयर बाजार में किया गया खुलासा या जानकारी ऑटोमैटिकली दूसरे एक्सचेंज पर ‘अपलोड’ हो जाएगी। यह कदम सेबी द्वारा हाल ही में लिस्टेड कंपनियों द्वारा खुलासे के साथ-साथ लिस्टिंग जरूरतों में अहम बदलावों का प्रस्ताव दिए जाने के बाद उठाया गया है। यह प्रस्ताव सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य एस. के. मोहंती की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें -

250 रु की SIP होगी शुरू

सेबी प्रमुख बुच ने सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक्सचेंज में एक ही ‘फाइलिंग’ बहुत जल्द वास्तविकता बन जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बदलावों के तहत एक एक्सचेंज को दी गई जानकारी (फाइलिंग) स्वचालित रूप से दूसरे एक्सचेंज पर साझा हो जाएगी।

End Of Feed