IPO Update : IPO के लिए पैसा लगाने पर भी क्यों नहीं मिलता सबको शेयर ? मार्च से मिलेगा बड़ा फायदा

SEBI Chief On IPO And T+0: प्रो-रेटा सिस्टम में IPO आवंटन को आनुपातिक आधार पर किया जाता है। यानी आवेदन करने वाले हर व्यक्ति को आवंटन मिलता है। लेकिन यदि ओवरसब्सक्रिप्शन होता है, तो सभी को उस संख्या के अनुपात में आवंटन मिलता है जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।

आईपीओ अपडेट

SEBI Chief On IPO And T+0: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)की प्रमुख माधवी पुरी बुच कहा है कि बाजार नियामक मार्च, 2024 से शेयर बाजारों में हुए सौदों का उसी दिन निपटान शुरू करने के लिए तैयार है। नियामक पहले ही सौदा निपटान की समय सीमा घटाकर सौदों के एक दिन बाद तक (टी प्लस वन) कर चुका है। अब इसे और भी कम करने पर विचार चल रहा है।उन्होंने कहा कि आगे चलकर सौदों का तात्कालिक निपटान किया जाएगा, जो वैकल्पिक होगा। ऐसा करने से जोखिम और कम होगा।

संबंधित खबरें

क्यों नहीं मिलता सबको आईपीओ

संबंधित खबरें

माधवी पुरी बुच ने बताया कि प्रो-रेटा सिस्टम में IPO आवंटन को आनुपातिक आधार पर किया जाता है। यानी आवेदन करने वाले हर व्यक्ति को आवंटन मिलता है। लेकिन यदि ओवरसब्सक्रिप्शन होता है, तो सभी को उस संख्या के अनुपात में आवंटन मिलता है जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। अगर किसी आईपीओ को 3 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है, तो इसका मतलब है कि हर शेयर के लिए 3 आवेदन आए हैं। ऐसे में मौजूद शेयरों की संख्या के बदले आवेदनों के अनुपात के आधार पर आवंटन किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed