Upcoming IPO: SEBI ने दी 4 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी, पैसा रखें तैयार, जानिए डिटेल

Upcoming IPO: सेबी ने 4 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच सेबी के पास आवेदन किया था। ये कंपनियां कई सेक्टरों की हैं।

4 कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

मुख्य बातें
  • 4 कंपनियां लाएंगी IPO
  • सेबी की मिली मंजूरी
  • जारी हो गया लेटर

Upcoming IPO: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड और पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड समेत चार कंपनियों को आईपीओ (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीओ लाने के लिए इसकी मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

कब किया था आवेदन

इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था। उन्हें सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए। निष्कर्ष पत्र का मतलब है कि संबंधित कंपनी अपना आईपीओ लाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकती है।

End Of Feed