Upcoming IPO: सैनस्टार लिमिटेड के IPO को मिली मंजूरी, एनर्जी मिशन का 9 मई को होगा ओपेन

Upcoming IPO: सैनस्टार लिमिटेड को सेबी से आरंभिक आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। एनर्जी मिशन मशीनरीज (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ 9 मई को खुलेगा।

UPCOMING IPO

आईपीओ अपडेट

Upcoming IPO: सैनस्टार लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।कंपनी मक्का स्टार्च, तरल ग्लूकोज आदि जैसे पोषक उत्पाद बनाती है।आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम में चार करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों तथा प्रवर्तक समूह द्वारा 80 लाख शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।बाजार सूत्रों के अनुसार आईपीओ का आकार 425-500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।अहमदाबाद स्थित कंपनी ने इस वर्ष जनवरी में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे।

First Cry IPO

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ऑनलाइन ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी है।बाजार सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कंपनी को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) के अपर्याप्त खुलासे का हवाला देते हुए दस्तावेज फिर से दाखिल करने का निर्देश दिया था।आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं है। प्रस्तावित आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

Energy Mission Missionaries

एनर्जी मिशन मशीनरीज (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 131-138 रुपये प्रति शेयर तय किया है।कंपनी का 41 करोड़ रुपये का निर्गम नौ मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई के मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 29.82 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपनी विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण के लिए करना चाहती है। इसमें सिविल निर्माण कार्य...गुजरात के साणंद में मौजूदा विनिर्माण इकाई में एक नया संयंत्र तथा मशीन शामिल हैं।इसके अलावा कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited