SEBI IPO: क्या आईपीओ मार्केट में चल रहा है कोई खेल ! 3 मर्चेंट बैंकर पर सेबी की नजर

SEBI IPO Investigation: शुक्रवार को सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमें 3 मर्चेंट बैंकर्स के बारे में पता चला है कि वह आईपीओ के सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने में गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। और उनकी बार-बार लिप्तता सामने आ रही है।

सेबी आईपीओ जांच

SEBI IPO Investigation: क्या आईपीओ मार्केट में कोई खेल चल रहा है ? क्या कुछ लोग मिलकर जानबूझकर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बढ़वा रहे हैं। जिससे निवेशकों को लगे कि यह आईपीओ बहुत अच्छा है और उसमें निवेश करना चाहिए ? मार्केट रेग्युलेटर सेबी को इस मामले में 3 मर्चेंट बैंकर पर शक है। और वह इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। इस बात की जानकारी सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि निवेशकों के हितों को देखते हुए हम न केवल नीतियों की समीक्षा करेंगे बल्कि संदिग्धों की लिप्तता पर कड़ी कार्रवाई भी करेंगे।

सेबी को क्या है शक

शुक्रवार को सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमें 3 मर्चेंट बैंकर्स के बारे में पता चला है कि वह आईपीओ के सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने में गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। और उनकी बार-बार लिप्तता सामने आ रही है। चुग ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि गलत आईपीओ आवेदन को दिखाकर , उसकी सब्सक्रिप्शन डिमांड को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। और इसके लिए भोले-भाले लोगों के डिटेल्स का यूज हो रहा है।

ऐसे में निवेशकों के हितों को देखते हुए हम न केवल नीतियों की समीक्षा करेंगे बल्कि संदिग्धों की लिप्तता पर कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि सेबी के पास डाटा और सबूत दोनों हैं। हालांकि यह आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं या फिर मेनबोर्ड के इसका खुलासा चुग ने नहीं किया है। लेकिन जिस तरह इस समय आईपीओ की बाढ़ है और उन्हें हजार गुना तक सब्क्रिप्शन मिल रहा है, उससे पिछले कुछ दिनों से आईपीओ बाजार को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

End Of Feed