SME IPO: SME IPO को लेकर SEBI हुआ अलर्ट, 6 इन्वेस्टमेंट बैंकों की हो रही जांच, नियम और किए जाएंगे सख्त

SME IPO: सेबी द्वारा निवेशकों को कुछ छोटी कंपनियों में निवेश के खतरों के बारे में चेतावनी देने के प्रयासों के साथ-साथ ऐसे आईपीओ के लिए सख्त नियमों की योजना के बाद यह जांच की गई है।

एसएमई आईपीओ पर सेबी की नजर

मुख्य बातें
  • एसएमई आईपीओ पर सेबी सख्त
  • शुरू की 6 बैंकों की जांच
  • बनाए जाएंगे नए नियम

SME IPO: मार्केट कैपिटल रेगुलेटर सेबी (SEBI) आईपीओ बाजार में गड़बड़ी और अस्थिरता को लेकर अलर्ट हो गया है। इसी के तहत सेबी ने 6 घरेलू निवेश बैंकों की जांच शुरू की है, जिन्होंने छोटे बिजनेसों के आईपीओ (SME IPO) पर काम किया है। सेबी की जांच इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और यह बैंकों द्वारा लगाए गए फीस पर केंद्रित है। सेबी ने पाया है कि कम से कम आधा दर्जन छोटे निवेश बैंकों ने कंपनियों से उनके आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड के 15% के बराबर शुल्क लिया है, जबकि यह भारत में 1-3% की लिया जाता है।

ये भी पढ़ें -

बनाए जाएंगे सख्त नियम

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सेबी द्वारा निवेशकों को कुछ छोटी कंपनियों में निवेश के खतरों के बारे में चेतावनी देने के प्रयासों के साथ-साथ ऐसे आईपीओ के लिए सख्त नियमों की योजना के बाद यह जांच की गई है।

End Of Feed