Trading Window: सेबी की Trading Window में बदलाव की तैयारी, पेश किया नया प्रस्ताव

Trading Window: सेबी अंदरूनी व्यापार निषेध विनियम, 2015 (PIT) इनसाइडर डीलिंग पर बैन लगाता है। इसका मतलब है कि वो सेंसिटिव जानकारी जिसके जरिए किसी सिक्योरिटी की कीमत प्रभावित हो।

सेबी ट्रेडिंग विंडो में बदलाव कर सकता है

मुख्य बातें
  • ट्रेडिंग विंडो पर नए नियम
  • सेबी की तैयारी
  • पेश किया नया प्रस्ताव
Trading Window: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI कुछ ट्रांजेक्शन से जुड़ी Trading Window में कुछ बदलाव कर सकता है। सेबी इस पर विचार कर रहा है। मामले में सेबी की तरफ से एक कंसलटेशन लेटर जारी किया गया है। इस लेटर के जरिए सेबी ने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। नए बदलावों के तहत कुछ लेनदेन को ट्रेडिंग विंडो प्रतिबंधों से छूट मिल सकती है। इस कदम के लिए नॉन-कंवर्टिबल सिक्योरिटीज को खरीदने समेत कुछ लेनदेन को ट्रेडिंग विंडो प्रतिबंध मानदंडों से छूट देना है।
ये भी पढ़ें -

क्या हैं पीआईटी नियम

बता दें कि सेबी अंदरूनी व्यापार निषेध विनियम, 2015 (PIT) इनसाइडर डीलिंग पर बैन लगाता है। इसका मतलब है कि वो सेंसिटिव जानकारी जिसके जरिए किसी सिक्योरिटी की कीमत प्रभावित हो।
End Of Feed