SEBI New Rule For Promoters: सेबी का नया नियम, इस सिस्टम के जरिए कर्मचारियों को प्रमोटर ऑफर कर सकेंगे शेयर

SEBI New Rule For Promoters: सेबी ने एक नए सिस्टम का फैसला लिया है। यह कंपनियों के कर्मचारियों के लिए ओएफएस के मामले में मौजूदा सिस्टम के अलावा नई व्यवस्था होगी।

प्रमोटरों के लिए सेबी का नया नियम

मुख्य बातें
  • सेबी का नया नियम लागू
  • प्रमोटरों के लिए होगा नया नियम
  • कर्मचारियों को शेयर बाजार सिस्टम से ऑफर कर सकेंगे शेयर
SEBI New Rule For Promoters: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को कहा कि कंपनियों के प्रमोटर शेयर बाजार सिस्टम के जरिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत अपने कर्मचारियों को शेयर दे सकते हैं। इस पहल का मकसद निमयों को आसान बनाना और कॉस्ट को कम करना है। फिलहाल ओएफएस के तहत कर्मचारियों को जो शेयर एलॉट किए जाते हैं, वे शेयर बाजार के बाहर किए जाते हैं। सेबी ने इस मामले से जुड़े पक्षों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कहा कि यह देखा गया है कि मौजूदा प्रॉसेस समय लेने वाली है और इसमें अतिरिक्त लागत और कई एक्टिविटीज शामिल होती हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed