Mutual Fund: म्यूचुअल फंड को और सेफ बनाएंगे SEBI के नए नियम, फ्रॉड पर लगेगी लगाम, जानें क्या है तैयारी

New Mutual Fund Safety Rules: सेबी ने म्यूचुअल फंड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत म्यूचुअल फंड चलाने वाली कंपनियों या एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के लिए मार्केट में फ्रॉड रोकने के लिए एक 'इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म' लागू करना अनिवार्य हो गया है।

म्यूचुअल फंड से जुड़े नए सेफ्टी नियम

मुख्य बातें
  • MF के लिए सेबी के नए नियम
  • MF बनेंगे और भी सेफ
  • लागू होगा इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म

New Mutual Fund Safety Rules: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए अकसर नए नियम लागू करता है या नियमों में बदलाव करता है। सेबी का मकसद निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखना होता है। ये नियम कैपिटल मार्केट, शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड आदि से जुड़े होते हैं। इसी कड़ी मे सेबी ने म्यूचुअल फंड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत म्यूचुअल फंड चलाने वाली कंपनियों या एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के लिए मार्केट में फ्रॉड रोकने के लिए एक 'इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म' लागू करना अनिवार्य हो गया है।

ये भी पढ़ें -

गड़बड़ियों की पहचान करेगा ये मैकेनिज्म

इस मैकेनिज्म में बेहतर सर्विलांस सिस्टम, इंटरनल कंट्रोल प्रोसीजर, आइडेंटिफाई करने के लिए एस्केलेशन प्रोसेसेज, गड़बड़ी (फ्रंट रनिंग, इंटरनल ट्रेडिंग और संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग) की पहचान और उसे दुरुस्त करने की क्षमता होनी चाहिए। इनमें शेयर या म्यूचुअल फंड यूनिट की कीमत को प्रभावित करने वाली संवेदनशील जानकारी के आधार पर ब्रोकर का कारोबार करना भी शामिल है।

End Of Feed