Vedanta Share Price: वेदांता करेगी Cairn को 77.6 करोड़ रु के ब्याज का भुगतान, फोकस में रहेगा शेयर

Vedanta Share Price: वेदांत ने 2011 में केयर्न एनर्जी पीएलसी की भारतीय यूनिट, केयर्न इंडिया लिमिटेड में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदी थी। केयर्न की केयर्न इंडिया में थोड़ी हिस्सेदारी बरकरार रही, जिसे बाद में इसकी पैरेंट वेदांता लिमिटेड में मर्ज कर दिया गया।

वेदांता करेगी Cairn को ब्याज का भुगतान

मुख्य बातें
  • वेदांता करेगी Cairn को 77.6 करोड़ रु भुगतान
  • सेबी ने दिया वेदांता का निर्देश
  • डिविडेंड में देरी पर देना होगा ब्याज

Vedanta Share Price: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को अनिल अग्रवाल माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड को डिविडेंड के भुगतान में देरी के लिए स्कॉटिश एक्सप्लोरर केयर्न को 77.62 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही अनिल अग्रवाल के भाई नवीन और बेटी प्रिया सहित कंपनी के पूरे बोर्ड को कैपिटल मार्केट के एक्सेस से रोक दिया है। इस खबर के बीच बुधवार को वेदांता का शेयर फोकस में रहेगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 76 पेज के आदेश में कहा कि वेदांता को 45 दिनों के भीतर 77.62 करोड़ रु का भुगतान करना होगा। वरना कंपनी को आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें -

2011 में हुई थी डील

वेदांत ने 2011 में केयर्न एनर्जी पीएलसी की भारतीय यूनिट, केयर्न इंडिया लिमिटेड में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदी थी। केयर्न की केयर्न इंडिया में थोड़ी हिस्सेदारी बरकरार रही, जिसे बाद में इसकी पैरेंट वेदांता लिमिटेड में मर्ज कर दिया गया।

End Of Feed