Thematic Mutual Funds: थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स पर SEBI का नया प्लान, प्रसार पर लगाम लगाने की है योजना

Thematic Mutual Funds: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स स्कीम पर सीमा लगाने का कोई कारण नहीं है, बल्कि इस तरह के प्रसार के असल कारण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ किया जाना चाहिए।

Thematic Mutual Funds

थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स पर सेबी सख्त

मुख्य बातें
  • थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स पर सेबी सख्त
  • सेबी चीफ ने दिया बड़ा बयान
  • सेबी के पास है कंसल्टेशन प्लान

Thematic Mutual Funds: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स स्कीम पर सीमा लगाने का कोई कारण नहीं है, बल्कि इस तरह के प्रसार के असल कारण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स स्कीम के प्रसार का मूल कारण सामान्य योजनाओं और नए फंड प्रस्तावों के बीच आर्बिट्रेज है।

ये भी पढ़ें -

जमीन के नीचे कितना टन सोना, कहां-कहां छिपा है गोल्ड, पहले नंबर पर कौन

सेबी के पास है कंसल्टेशन प्लान

बुच ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रसार को रोकने के लिए सेबी के पास बोर्ड द्वारा एप्रूव किया गया कंसल्टेशन प्लान है। हालांकि, अभी इस काम में प्रगति होना बाकी है। बोर्ड के पास प्रसार के मूल कारण को रोकने की योजना है, लेकिन यह प्रस्तावित योजना अभी तक म्यूचुअल फंड समिति के समक्ष नहीं लाई गई है।

इस कदम के जरिए सेबी की कोशिश म्यूचुअल फंड निवेशकों को अधिक सुरक्षित माहौल देना है, जिससे कम जोखिम में निवेशक अधिक रिटर्न कमा सके।

250 रुपये का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

एम्फी ने इस इवेंट में देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए तीन महत्वपूर्ण पहल लॉन्च की हैं, जिसमें छोटी एसआईपी (म्यूचुअल फंड्स का सैशे अवतार), तरुण योजना और एमआईटीआरके (म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट) शामिल हैं।

छोटी एसआईपी 250 रुपये का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) है। इसका उद्देश्य म्यूचुअल फंड निवेश को और अधिक लोगों तक पहुंचाना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।

क्या है 'तरुण योजना'

'तरुण योजना' का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ना है और युवाओं को निवेश के बारे में जानकारी देना है। एमआईटीआरके प्लेटफॉर्म का उद्देश्य खोए हुए म्यूचुअल फंड निवेश को ट्रैक करना है।

सेबी और एम्फी की इन पहलों का उद्देश्य म्यूचुअल फंड निवेश को अधिक लोकतांत्रिक बनाना है, जिससे ज्यादा लोग इसमें निवेश कर फायदा उठा सकें। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited