Bond Market: सेबी का डेब्ट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू के लिए फास्ट-ट्रैक सिस्टम शुरू करने का प्लान, बॉन्ड मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव
Bond Market: कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए सेबी ने बॉन्ड जारी करने वालों को 10,000 रुपये के फेस वैल्यू के साथ एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर) या एनसीआरपीएस (नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफेरेंस शेयर) जारी करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।
बॉन्ड मार्केट के लिए सेबी की तैयारी
- बॉन्ड मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव
- सेबी कर रहा तैयारी
- डेब्ट सिक्योरिटीज से जुड़ा है प्रस्ताव
नियुक्त करना होगा मर्चेंट बैंकर
कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए सेबी ने बॉन्ड जारी करने वालों को 10,000 रुपये के फेस वैल्यू के साथ एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर) या एनसीआरपीएस (नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफेरेंस शेयर) जारी करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।
हालांकि ऐसे मामलों में, जारीकर्ता को एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना होगा जो एनसीडी और एनसीआरपीएस को जारी करने और प्राइवेट प्लेसमेंट मेमोरेंडम में डिस्क्लोजर आवश्यकताओं के लिए जरूरी काम करेगा।
पहले फेस वैल्यू 10 लाख से घटाकर की गई 1 लाख
सेबी के अनुसार ऐसी डेब्ट सिक्योरिटीज एक सिंपल स्ट्रक्चर में होनी चाहिए। इससे पहले सेबी ने ऐसी डेब्ट सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू 10 लाख रुपये से घटाकर 1 लाख रुपये की थी। बता दें कि इससे कंपनियों को फायदा मिलेगा, क्योंकि वे कम रेट के बॉन्ड सिक्योरिटीज जारी करके जल्दी पैसा जुटा सकेंगी।
अकसर कंपनियों को बिजनेस ऑपरेशंस के लिए पैसा चाहिए होता है, जो वे शेयर या डेब्ट सिक्योरिटीज के जरिए ही जुटाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited