SEBI New Rules: सेबी ने उठाया नगर निगम बॉन्ड पर टैक्स छूट का मुद्दा, F&O के लिए उठाएगा कदम

SEBI New Rules: विभिन्न नगर निगमों ने 1997 से अभी तक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बॉण्ड के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एफएंडओ पर भाटिया ने कहा, ‘‘ सेबी बहुत जल्द एफएंडओ के बारे में कुछ करने जा रहा है।

सेबी के नए नियम

मुख्य बातें
  • SEBI की नई तैयारी
  • F&O के लिए उठाएगा कदम
  • नगर निगम बॉन्ड पर मांगी टैक्स छूट
SEBI New Rules: पूंजी बाजार नियामक सेबी निवेशकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) सेगमेंट के मामले में जल्द ही कदम उठा सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा सेबी ने सरकार से नगर निगम बॉन्ड के ग्राहकों के लिए टैक्स में छूट देने का आग्रह भी किया है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट की फाइनेंसिंग के लिए महत्वपूर्ण है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने बताया कि नियामक वित्त आयोग के साथ बैठक में नगर निगम बॉन्ड के लिए टैकक्स छूट का मामला उठाएगा।
ये भी पढ़ें -

कितना फंड जुटाया

विभिन्न नगर निगमों ने 1997 से अभी तक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बॉण्ड के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एफएंडओ पर भाटिया ने कहा, ‘‘ सेबी बहुत जल्द एफएंडओ के बारे में कुछ करने जा रहा है।
End Of Feed