सेबी ने रेलीगेयर फिनवेस्ट मामले में 7 कंपनियों को भेजा नोटिस, फंड हेरा-फेरी का है मामला
Sebi Fine Religare Finvest:सेबी ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें टोरस बिल्डकॉन, आर्टिफाइस प्रॉपर्टीज, रोजस्टार मार्केटिंग, ऑस्कर इन्वेस्टमेंट, एड एडवर्टाइजिंग, जोल्टन प्रॉपर्टीज और सौभाग्य बिल्डकॉन हैं।
सेबी ने लगाया जुर्माना
किन कंपनियों को नोटिस
सेबी ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें टोरस बिल्डकॉन, आर्टिफाइस प्रॉपर्टीज, रोजस्टार मार्केटिंग, ऑस्कर इन्वेस्टमेंट, एड एडवर्टाइजिंग, जोल्टन प्रॉपर्टीज और सौभाग्य बिल्डकॉन हैं।सेबी ने अक्टूबर, 2022 में इन इकाइयों पर लगाए गए जुर्माने को नहीं चुकाने के बाद यह मांग नोटिस भेजा है।सोमवार को भेजे नोटिस में सेबी ने कंपनियों को 15 दिन के अंदर 4.3 करोड़ रुपये चुकाने के लिए कहा है। इसमें ब्याज और वसूली लागत शामिल हैं।
सेबी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट के फंड में हेराफेरी करने के लिए अक्टूबर, 2022 में इन सात कंपनियों समेत 52 इकाइयों पर कुल 21 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था।इस मामले में बाजार नियामक ने टोरस पर 85 लाख रुपये, आर्टिफाइस पर 65 लाख रुपये, ऑस्कर और रोजस्टार पर 60-60 लाख रुपये, जोल्टन और एड एडवर्टाइजिंग पर 50-50 लाख रुपये और सौभाग्य बिल्डकॉन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
पूर्व सीईओ पर लग चुका है जुर्माना
इसे पहले मार्च में सेबी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट के पूर्व सीईओ कवि अरोड़ा को फंड डायवर्जन के एक मामले में सिक्योरिटी मार्केट से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने इस मामले में अरोड़ा पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अरोड़ा के खिलाफ यह मामला 2014-15 और 2017-18 के बीच का है। जिसमें रेलिगेयर फिनवेस्ट के 2,473.66 करोड़ रुपये के फंड के हेरफेर का मामला सामने आया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited