SEBI Auction: 7 कंपनियों की संपत्तियां नीलाम करेगा SEBI, निवेशकों से गलत तरह से पैसे जमा करने का है आरोप

SEBI Online Auction: सेबी 7 कंपनियों की संपत्ति नीलाम करेगा। कुल 19 संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। ये नीलामी 12 अगस्त को होगी।

7 कंपनियों की संपत्तियां होंगी नीलाम

मुख्य बातें
  • 7 कंपनियों की संपत्तियां होंगी नीलाम
  • SEBI करेगा नीलामी
  • निवेशकों से गलत तरह से जमा किए थे पैसे

SEBI Online Auction: बाजार नियामक सेबी (SEBI) मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स (Mangalam Agro Products), सन प्लांट बिजनेस लिमिटेड (Sun Plant Business) और सुमंगल इंडस्ट्रीज (Sumangal Industries) समेत सात कंपनियों की 19 संपत्तियों की नीलामी करेगा। ये नीलामी 12 अगस्त को होने जा रही है। यह कदम इन कंपनियों द्वारा निवेशकों से अवैध रूप से इकट्ठे किए गए पैसों को वसूलने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। अकसर सेबी ऐसी कंपनियों की संपत्ति नीलाम करता है।

ये भी पढ़ें -

किस तरह होगी नीलामी

बता दें कि इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी ऑनलाइन होगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार, नीलामी 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सेबी ने नीलामी में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज (Adroit Technical Services) को नियुक्त किया है।

End Of Feed