SEBI का प्लान, एक दिन में आ जाएगा म्यूचुअल फंड का पैसा, फौरन मिलेंगी यूनिट्स

SEBI To Bring T+1 System For MF: सेबी चीफ के अनुसार वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब शेयर बाजार में होने वाले सौदों का निपटान फौरन ही होने लगेगा। उन्होंने कहा कि सेबी इस टार्गेट को हासिल करने के लिए सभी स्टेकहोलडर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है।

एक दिन में आया करेगा MF का पैसा

मुख्य बातें
  • एक दिन में आ जाएगा MF का पैसा
  • सेबी कर रहा तैयारी
  • निवेशकों को होगा फायदा
SEBI To Bring T+1 System For MF: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा कि रेगुलेटर शेयर बाजारों में सौदों (ट्रेड) के इंस्टैंट सेटलमेंट की कोशिश में लगा हुआ है। बुच ने कहा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब शेयर बाजार में होने वाले सौदों का निपटान फौरन ही होने लगेगा। उन्होंने कहा कि सेबी इस टार्गेट को हासिल करने के लिए सभी स्टेकहोलडर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। ऐसा होने पर ट्रेड सेटलमेंट में लगने वाला समय घट जाएगा।
संबंधित खबरें
सेबी का प्लान टी+1 सिस्टम लागू करने का है, जिसके तहत निवेश किए जाने के अगले ही दिन म्यूचुअल फंड यूनिट्स अकाउंट में आ जाएंगी। साथ ही बिक्री यानी रिडम्पशन करने अगले ही खाते में पैसा आ जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed