शेयर बेचने के बाद नहीं करना होगा इंतजार, उसी दिन ही आ जाएगा खाते में पैसा

Same-Day Trade Settlement : तत्काल सेटलमेंट को लेकर वैकल्पिक सिस्टम भी लाया जाएगा और ये दोनों समानांतर रूप से साथ-साथ चलेंगे। इसके लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया गया है।

शेयरों के उसी दिन सेटलमेंट की व्यवस्था लागू हो सकती है।

Same-Day Trade Settlement : भारत में मार्च 2024 तक 'T+0' सिस्टम यानी शेयरों के उसी दिन सेटलमेंट की व्यवस्था लागू हो सकती है। सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने शनिवार को कहा कि इसके लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तत्काल सेटलमेंट को लेकर वैकल्पिक सिस्टम भी लाया जाएगा और ये दोनों समानांतर रूप से साथ-साथ चलेंगे। माधवी पुरी बुच ने सेबी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद ये बातें कहीं।

बुच ने क्या कहा

बुच ने कहा कि तात्काल सेटलमेंट के लिए ब्रोकरों ने इंफ्रास्ट्रक्चर और एक टेक्निकल जरूरत पर जोर दिया, जहां अंतरिम कदम में एक घंटे की देरी नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे सीधे T+0 से तात्काल जाना चाहिए। बुच ने इस मामले में अब तक हुई प्रगति पर संतोष जताया और कहा, "प्रगति बहुत अच्छी है, बहुत चर्चा हुई है। एक रोडमैप काफी हद तक तैयार है। यह एक समानांतर सिस्टम है जो पूरी तरह से वैकल्पिक है।"

क्या है तैयारी

नई व्यवस्था कब से लागू होगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने हमें बताया है कि हमें पहले टी+ 0 से शुरू करने और फिर इंस्टैंट पर जाने की जरूरत होगी। टी+0 के लिए कहें, तो यह मार्च के अंत तक होगा। फिर इस्टैंट सेटलमेंट एक और साल बाद होगा।" बता दें कि भारत ने इस साल जनवरी में T+1 सेटलमेंट सिस्टम को अपनाया था, जहां अगले कारोबारी दिन ट्रेड का निपटान किया जाता है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed