सेबी का अलर्ट: यूट्यूब-फेसबुक पर चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड से रहें सतर्क
SEBI warns investors: सेबी के एक बयान के अनुसार, "डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म के बढ़ते इस्तेमाल के साथ यह देखा गया है कि घोटालेबाज शिक्षा प्रदान करने के नाम पर ट्रेडिंग कॉल देकर लोगों को लुभा रहे हैं। वे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भ्रामक या झूठे टेस्टीमोनियल, सुनिश्चित या जोखिम-मुक्त रिटर्न का वादा या गारंटी भी देते हैं।

SEBI
SEBI warns investors: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिभूति बाजार से जुड़ी धोखाधड़ी को लेकर निवेशकों को सावधान किया है। सेबी ने निवेशकों को सावधानी बरतने और सेबी-रजिस्टर्ड संस्थाओं की वास्तविकता को जांचने की सलाह दी है। सेबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर), वॉट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर प्रतिभूति बाजार से जुड़े धोखाधड़ियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशकों को सावधान किया है।
सेबी के एक बयान के अनुसार, "डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म के बढ़ते इस्तेमाल के साथ यह देखा गया है कि घोटालेबाज शिक्षा प्रदान करने के नाम पर ट्रेडिंग कॉल देकर लोगों को लुभा रहे हैं। वे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भ्रामक या झूठे टेस्टीमोनियल, सुनिश्चित या जोखिम-मुक्त रिटर्न का वादा या गारंटी भी देते हैं।" सेबी ने पाया कि ऐसी संस्थाएं अनरजिस्टर्ड निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान कर रही हैं और सेबी के साथ रजिस्टर्ड मध्यस्थ होने का झूठा दावा करती हैं या नियामक द्वारा जारी किए गए नकली प्रमाणपत्रों का प्रदर्शन करती हैं।
ये भी पढ़ें: UPI सर्विस बहाल: तकनीकी गड़बड़ी के बाद दोबारा शुरू हुई डिजिटल पेमेंट सर्विस
सेबी ने धोखाधड़ी वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा नकली सेबी-रजिस्टर्ड संस्थाओं के भी मामले देखे, जो सुझाव देते हैं कि वे सुनिश्चित या जोखिम-मुक्त रिटर्न प्रदान करेंगे। सेबी ने कहा, "घोटालेबाज भोले-भाले निवेशकों को अपने प्लेटफॉर्म (नकली ट्रेडिंग/सलाहकार ऐप) पर यह दावा कर लुभा रहे हैं कि वे विशेष सेवाएं प्रदान करते हैं। वे प्रतिभूति व्यापार की सुविधा ट्रेड और शेयर प्राइस, संस्थागत ट्रेडिंग खाता, डिस्काउंटेड प्राइस पर आईपीओ, डिस्काउंटेड प्राइस पर ब्लॉक ट्रेड और आईपीओ का निश्चित आवंटन जैसी खास सर्विस के साथ देने की बात कहते हैं।"
इसके अलावा, घोटालेबाज अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों/पोस्ट के जरिए निवेशकों को वॉट्सऐप/ टेलीग्राम पर प्राइवेट चैट, ग्रुप और चैनल को जॉइन करने के लिए कह रहे हैं। वे निवेशकों को लुभाने के लिए भ्रामक और हेरफेर वाले कंटेंट तैयार कर रहे हैं। नियामक ने कहा, "निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सेबी पंजीकृत संस्थाओं के सोशल मीडिया हैंडल के एक्सेस के लिए सावधानी बरतें और उनकी वास्तविकता की पुष्टि करें।" इसके अलावा, प्रतिभूति बाजार में निवेश करते समय, निवेशकों को केवल सेबी-पंजीकृत मध्यस्थों और सर्टिफाइड ट्रेडिंग ऐप से ही लेन-देन करने की सलाह दी जाती है।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

अदाणी समूह अगले 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में करेगा ₹1 लाख करोड़ का निवेश: गौतम अदाणी

Gold-Silver Price Today 23 May 2025 : फिर घटे सोने के दाम, चांदी में तेजी, जानें अपने शहर के रेट

दोगुनी बढ़ी विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी की सैलरी, फिर भी CEO से चार गुना कम

सेंसेक्स 769 अंक उछला, निफ्टी 24850 के पार; IT और FMCG शेयरों में तेजी

विशाल फैब्रिक्स ने Q4 में 13% मुनाफा बढ़त दर्ज की, उद्योग की चुनौतियों के बावजूद बढ़ी कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited