Rose Valley Scam: रोज वैली ग्रुप की 22 संपत्तियों की नीलामी करेगा SEBI, निवेशकों को मिलेगा अपना पैसा

Rose Valley Chit Fund Scam: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) रोज वैली ग्रुप द्वारा अवैध योजनाओं के जरिए लोगों से जुटाए गए फंड की वसूली के लिए ग्रुप की कंपनियों की 22 प्रॉपर्टी नीलामी करेगा।

क्या है रोज वैली चिटफंड घोटाला

मुख्य बातें
  • रोज वैली ग्रुप की संपत्तियों की होगी नीलामी
  • SEBI करेगी 22 संपत्तियों की नीलामी
  • निवेशकों को करेगा पैसा वापस

Rose Valley Chit Fund Scam: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) रोज वैली ग्रुप द्वारा अवैध योजनाओं के जरिए लोगों से जुटाए गए फंड की वसूली के लिए ग्रुप की कंपनियों की 22 प्रॉपर्टी नीलामी करेगा। 20 मई को होने वाली इस नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 8.6 करोड़ रुपये है। सेबी ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि जिन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी उनमें पश्चिम बंगाल में स्थित फ्लैट और ऑफिस स्पेस शामिल हैं। ई-नीलामी 20 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगी। सेबी ने कहा कि इसने संपत्तियों की बिक्री में मदद के लिए क्विकर रियल्टी की सर्विस ली है।

ये भी पढ़ें -

निवेशकों को किया जाएगा भुगतान

एक समिति इन संपत्तियों की बिक्री की निगरानी करेगी और जुटाए जाने वाले फंड का उपयोग निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया जाएगा। कलकत्ता हाई कोर्ट के मई, 2015 में पारित एक आदेश के बाद इस समिति का गठन किया गया था।

End Of Feed