SEBI Auction: इन पांच कंपनियों की नीलामी करेगा सेबी, निवेशकों से गलत तरह से पैसे जमा करने का आरोप
SEBI Auction: सेबी ने पांच कंपनियों और उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ वसूली कार्यवाही के तहत संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। यह कदम निवेशकों की राशि वसूलने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है।



SEBI AUCTION
SEBI Auction: पूंजी बाजार नियामक सेबी विशाल ग्रुप और सुमंगल इंडस्ट्रीज सहित पांच कंपनियों की 28 संपत्तियों की 27 जनवरी को नीलामी करेगा। निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र की गयी राशि की वसूली के लिए यह कदम उठाया गया है। संपत्तियों की नीलामी 28.66 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। उक्त दो कंपनियों के अलावा रवि किरण रियल्टी इंडिया, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी।जिन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी उनमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थित फ्लैट, आवासीय संपत्ति और फ्लैट, भूखंड और इमारत के साथ जमीन शामिल है।भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के 19 दिसंबर को जारी एक नोटिस के अनुसार, इन संपत्तियों की नीलामी 28.66 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।
सेबी ने पांच कंपनियों और उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ वसूली कार्यवाही के तहत संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। यह कदम निवेशकों की राशि वसूलने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को नियुक्त किया गया है। कुल 28 संपत्तियों में से 17 विशाल ग्रुप से जुड़ी हैं। इसके अलावा छह मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, तीन सुमंगल इंडस्ट्रीज और एक-एक पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज और रवि किरण रियल्टी इंडिया से जुड़ी हैं। सेबी ने कहा कि नीलामी 27 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इन कंपनियों ने बाजार नियमों का अनुपालन किए बिना निवेशकों से राशि जुटायी थी।
सेबी के पहले के आदेशों के अनुसार, मंगलम एग्रो ने 2011-2012 के दौरान लगभग 4,820 निवेशकों को सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 11 करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि सुमंगल ने अवैध रूप से संचालित सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से 85 करोड़ रुपये जुटाए थे। विशाल डिस्टिलर्स ने चाद करोड़ रुपये, विशाल एग्री-बायो इंडस्ट्रीज और विशाल हॉर्टिकल्चर एंड एनिमल प्रोजेक्ट्स ने क्रमशः तीन करोड़ रुपये और 2.84 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनियों ने यह राशि 2006-2014 के बीच जुटायी थी।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
Boycott Türkiye Trend: पाक का सपोर्ट करने पर तुर्किए को एक और झटका, Ajio-Myntra ने प्रोडक्ट बेचना किए बंद
निवेशकों के चेहरे खिले! भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, एक हफ्ते में मिला 4% से अधिक का रिटर्न
Dividend: शेयर रखने वालों की होगी बल्ले-बल्ले! 38 रु सीधे खाते में आएंगे, डेट तय; जानें कब?
सोना 1400 रुपये उछला, चांदी 98000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, जानें अपने शहर का रेट
ENIL Q4FY25 Result: एंटरटेनमेंट नेटवर्क का आया रिजल्ट, सालाना रेवेन्यू बढ़ा, डिजिटल और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में दिखी मजबूती; डिविडेंड का भी हुआ ऐलान
NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारत वापसी की कर रहे थे कोशिश
Boycott Türkiye Trend: पाक का सपोर्ट करने पर तुर्किए को एक और झटका, Ajio-Myntra ने प्रोडक्ट बेचना किए बंद
रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम
GHKKPM में दोबारा एंट्री मारेंगी Vaibhavi Hankare? कहा 'मेरे हाथों में होता तो जरूर...'
अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ! Mumbai Airport-ताज होटल को बम से उड़ा देंगे; मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा Email
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited