HBN डेयरीज की संपत्तियों की नीलामी करेगा SEBI, ये है वजह

HBN Dairies auction: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिये जुटाई गए धन पर नकेल कसने के लिए एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड लिमिटेड की आठ संपत्तियों की नीलामी करने का ऐलान किया।

HBN Dairies, SEBI

सेबी की एचबीएन डेयरी पर कार्रवाई

HBN Dairies auction: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड लिमिटेड की आठ संपत्तियों की नीलामी अगले महीने 67.70 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर करेगा। यह कदम HBN डेयरीज द्वारा अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिये जुटाई गई धनराशि को वसूलने के सेबी के प्रयास का एक हिस्सा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने यह कदम उच्चतम न्यायालय के 14 मई, 2024 को पारित आदेश के बाद उठाया है। न्यायालय ने सेबी को परिसमापक की सक्रिय भागीदारी के साथ एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड लिमिटेड (HBN) की परिसंपत्तियों को बेचने की अनुमति दी थी।
बाजार नियामक ने एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड लिमिटेड और उसके निदेशकों हरमेंद्र सिंह सरां, अमनदीप सिंह सरां, मनजीत कौर सरां और जसबीर कौर द्वारा निवेशकों का पैसा लौटाने में विफल रहने के बाद परिसंपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है। ये संपत्तियां नई दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में स्थित हैं। इनकी नीलामी 67.70 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।
नियामक ने एक नोटिस में कहा कि SEBI ने ई-नीलामी में सहायता के लिए क्विकर रियल्टी को नियुक्त किया है। सी1 इंडिया को ई-नीलामी सेवाप्रदाता नियुक्त किया गया है। नीलामी 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन होगी।
गौरतलब है कि कंपनी ने घी की बिक्री से भारी मुनाफा कमाने के लिए मवेशियों की खरीद से जुड़ी योजनाओं के जरिये निवेशकों से अवैध रूप से 1,136 करोड़ रुपये जुटाए थे। इन गतिविधियों में लिप्त होकर एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड ने नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन किया था। (इनपुट भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited