फिनफ्लूएंसर्स पर SEBI कसेगा नकेल, निवेशकों के हित में लिया फैसला

SEBI To Curb Finfluencers: फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं।

फिनफ्लूएंसर्स पर SEBI कसेगा नकेल

मुख्य बातें
  • फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर पर सेबी करेगा सख्ती
  • इनकी बढ़ती संख्या को करेगा नियंत्रित
  • निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने में मिलेगी मदद

SEBI To Curb Finfluencers: निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर (Financial Influencers) पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रहा है। इन फाइनेंशियल एंफ्लूएंसर को फिनफ्लूएंसर (Finfluencers) भी कहा जाता है। ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल आदि के जरिए लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। प्रभावशाली मार्केटिंग एजेंसियां अपने फॉलोअर्स को लुभाने के लिए एक कैम्पेन के लिए 20 लाख रुपये प्लस टैक्स तक खर्च करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed