Mutual Fund SIP: एसआईपी के इन सीक्रेट फायदों को जरूर जानिए, आएंगे बहुत काम

Secret Benefits Of SIP: एसआईपी के अन्य पहलू भी हैं जिन्हें अभी भी पूरी तरह से नहीं समझा गया है। एसआईपी अवधि जितनी लंबी होगी, नतीजा उतना ही बेहतर होगा। आगे जानिए एसआईपी के कुछ सीक्रेट फायदों के बारे में।

एसआईपी के सीक्रेट फायदे

मुख्य बातें
  • एसआईपी के हैं कई सीक्रेट फायदे
  • रिसर्च की नहीं जरूरत
  • सीख जाएंगे निवेश में अनुशासन

Secret Benefits Of SIP: पहले के मुकाबले निवेशकों का ध्यान अब एसआईपी की तरफ ज्यादा रहता है। रिटेल निवेशक एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखते हुए लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर पाते हैं। आम तौर पर माना जाता है कि एसआईपी लॉन्ग टर्म में बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद करती है, जो कि सही भी है। मगर एसआईपी के अन्य पहलू भी हैं जिन्हें अभी भी पूरी तरह से नहीं समझा गया है। एसआईपी अवधि जितनी लंबी होगी, नतीजा उतना ही बेहतर होगा। आगे जानिए एसआईपी के कुछ सीक्रेट फायदों के बारे में।

ये भी पढ़ें -

सिखाती है अनुशासन

एसआईपी के शुरुआती साल आपके निवेश अनुशासन के तौर पर एक परीक्षा साबित हो सकते हैं। इस फेज में बाजार कैसा रहता है यह निवेश के नतीजों के लिए इतना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि आप बाजार में अनिश्चितता के हिसाब से कैसा व्यवहार करते हैं, इससे सारा फर्क पड़ेगा। कुल मिलाकर आपको अनुशासन के साथ निवेश करना है।

End Of Feed