Adani Green Share: अडानी ग्रीन के शेयर में शुरू हुई बिकवाली, लाल निशान में आया स्टॉक, आखिर क्या है वजह

Adani Green Share Price: बुधवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में कमजोरी दिख रही है। हालांकि इसकी शुरुआत हरे निशान में हुई थी। कंपनी का शेयर 848.45 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 871.95 रु पर खुला।

Adani Green Share Price

अडानी ग्रीन में गिरावट

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रीन में गिरावट
  • आधा फीसदी फिसला शेयर
  • कल आई थी तेजी

Adani Green Share Price: बुधवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में कमजोरी दिख रही है। हालांकि इसकी शुरुआत हरे निशान में हुई थी। कंपनी का शेयर 848.45 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 871.95 रु पर खुला। मगर उसके बाद शेयर में कमजोरी शुरू हो गयी। करीब सवा 10 बजे अडानी ग्रीन का शेयर 4.60 रु या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 843.85 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.34 लाख करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

Bank Holidays List: कल किस-किस शहर में बंद रहेंगे बैंक? क्यों नहीं खुलेंगी ब्रांच, चेक करें

क्यों आई अडानी ग्रीन में गिरावट

बुधवार को अडानी ग्रीन के शेयर में जोरदार मजबूती आई थी। उसके बाद ऐसा लग रहा है कि निवेशकों ने कल की उछाल को प्रॉफिट बुकिंग या ऊंचे प्राइस पर शेयर से निकलने के तौर पर मौके की तरह देखा है।

12.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान

अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को कहा कि इसने राजस्थान में अपने सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी क्लस्टर के लिए लॉन्ग टर्म फाइनेंसिंग के जरिए 1.06 अरब डॉलर की पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को रिफाइनेंस किया है।

वहीं ईटी की रिपोर्ट के अनुसा अडानी ग्रुप अपने 57.16 बिलियन डॉलर के कैपिटल एक्सपेंडिचर को रिफाइनेंस करने के लिए 12.5 बिलियन डॉलर से अधिक जुटाने की योजना बना रहा है। इन कारणों से ग्रुप के शेयर एक्शन में हैं।

कैसा है टेक्निकल आउटलुक

इसके अलावा, टेक्निकल आउटलुक के हिसाब से अडानी ग्रुप के कई शेयर 30 से नीचे के आरएसआई (Relative Strength Index) के साथ कारोबार कर रहे थे, जो दर्शाता है कि वे ओवरसोल्ड जोन में थे। यह संभावित उलटफेर का संकेत हो सकता है, जो इन शेयरों के ऊपर जाने का इशारा हो सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited