Mindteck India: 6% उछला सेमीकंडक्टर स्टॉक माइंडटेक इंडिया, अब भी 400 रु तक जा सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले, 'खरीद लो'

Mindteck India Share Price Target: माइंडटेक इंजीनियरिंग और आई सर्विस प्रोवाइड करता है। कंपनी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, टेस्टिंग और एंटरप्राइज बिजनेस सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, वायरलेस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा और एनालिटिक्स प्रोवाइड करती है।

Mindteck India Share Price Target

6% उछला माइंडटेक इंडिया का शेयर

मुख्य बातें
  • माइंडटेक के शेयर खरीदने की सलाह
  • 400 रु का है शेयर का टार्गेट
  • सेमीकंडक्टर कंपनी है माइंडटेक

Mindteck India Share Price Target: गुरुवार को सेमीकंडक्टर कंपनी माइंडटेक इंडिया के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। करीब सवा 10 बजे BSE पर माइंडटेक इंडिया का शेयर 19.40 रु या 5.96 फीसदी की मजबूती के साथ 344.65 रु पर है। जबकि ये 325.25 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 328.70 रु खुला था। मौजूदा भाव पर इसकी मार्केट कैपिटल 857.07 करोड़ रु है। इस शेयर में आगे और तेजी आ सकती है। आगे जानिए कितना है शेयर का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

Ramco Industries Share: 11% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है रैम्को इंडस्ट्रीज का शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

400 रु तक जा सकता है भाव

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट अमित भुप्तानी ने माइंडटेक इंडिया पर कहा कि बीते 2 हफ्तों से इस शेयर में कंसोलिडेशन दिख रहा है। यानी ये एक रेंज बाउंड में कारोबार कर रहा है। मगर इसके बावजूद शेयर के वॉल्यूम में काफी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि शेयर में स्ट्रेंथ दिख रही है। शेयर को उन्होंने 380 से 400 तक के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है।

इंजीनियरिंग और आई सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी

माइंडटेक इंजीनियरिंग और आई सर्विस प्रोवाइड करता है। कंपनी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, टेस्टिंग और एंटरप्राइज बिजनेस सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, वायरलेस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा और एनालिटिक्स प्रोवाइड करती है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited