Mindteck India: 6% उछला सेमीकंडक्टर स्टॉक माइंडटेक इंडिया, अब भी 400 रु तक जा सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले, 'खरीद लो'

Mindteck India Share Price Target: माइंडटेक इंजीनियरिंग और आई सर्विस प्रोवाइड करता है। कंपनी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, टेस्टिंग और एंटरप्राइज बिजनेस सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, वायरलेस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा और एनालिटिक्स प्रोवाइड करती है।

6% उछला माइंडटेक इंडिया का शेयर

मुख्य बातें
  • माइंडटेक के शेयर खरीदने की सलाह
  • 400 रु का है शेयर का टार्गेट
  • सेमीकंडक्टर कंपनी है माइंडटेक

Mindteck India Share Price Target: गुरुवार को सेमीकंडक्टर कंपनी माइंडटेक इंडिया के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। करीब सवा 10 बजे BSE पर माइंडटेक इंडिया का शेयर 19.40 रु या 5.96 फीसदी की मजबूती के साथ 344.65 रु पर है। जबकि ये 325.25 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 328.70 रु खुला था। मौजूदा भाव पर इसकी मार्केट कैपिटल 857.07 करोड़ रु है। इस शेयर में आगे और तेजी आ सकती है। आगे जानिए कितना है शेयर का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

400 रु तक जा सकता है भाव

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट अमित भुप्तानी ने माइंडटेक इंडिया पर कहा कि बीते 2 हफ्तों से इस शेयर में कंसोलिडेशन दिख रहा है। यानी ये एक रेंज बाउंड में कारोबार कर रहा है। मगर इसके बावजूद शेयर के वॉल्यूम में काफी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है।

End Of Feed