सेनको IPO का दूसरा दिन, पहले दिन 69 फीसदी हुआ सब्सक्राइब, जानें कब मिलेगा शेयर

Senco Gold IPO: कंपनी के इश्यू का अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा। और जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके DMAT अकाउंट में 13 जुलाई को शेयर आ जाएंगे। कंपनी इश्यू से 405 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।

सेनको आईपीआई का आज दूसरी दिन

Senco Gold IPO: ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी सेनको गोल्ड का IPO पहले दिन 69 फीसदी सब्सक्राइब है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 405 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 94,18,603 शेयर बिक्री के लिये रखे गए हैं। इनमें से 65,28,018 शेयरों के लिये बोलियां आई हैं।खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.12 फीसदी ओवर सब्सक्राइब हुआ है।वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 0.62 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने बड़े निवेशकों से 121.5 करोड़ रुपये जुटाये हैं। IPO के प्राइस बैंड 301 से 317 रुपये प्रति शेयर है।

संबंधित खबरें

11 जुलाई को होगा अलॉटमेंट

संबंधित खबरें

कंपनी के इश्यू का अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा। और जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके DMAT अकाउंट में 13 जुलाई को शेयर आ जाएंगे। कंपनी इश्यू से 405 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें 270 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 135 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। सेनको गोल्ड सोने, हीरे, चांदी और प्लैटिनम की ज्वैलरी के बिजनेस में है। यह पूर्वी भारत की बड़ी ज्वैलरी कंपनियों में से एक है। जिसका कारोबार 13 राज्यों के 96 शहरों में फैला हुआ है। कंपनी का करीब 85 फीसदी रेवेन्यू गोल्ड ज्वैलरी से आता है। वहीं, लगभग 10 फीसदी कमाई हीरे के ज्वैलरी से होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed