SCSS: सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम लेना क्यों जरूरी, जानिए फायदे और खूबियां
Senior Citizen Saving Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) रिटायरमेंट यानी 60 साल के बाद की लाइफ को बेहतर तरीके से जीने के लिए बहुत अच्छा प्लान है।
सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम के फायदे
कम पैसों से कर सकते हैं शुरुआत: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में आप अपना निवेश न्यूनतम 1000 रुपए शुरू कर सकते हैं और उसके गुणकों में जमा के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक सीनियर सिटिजन इस स्कीम में 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं और गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
आकर्षक ब्याज दरें: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर प्रति वर्ष 8.2% का आकर्षक ब्याज मिलता है। ब्याज पहली बार जमा करने की तारीख से 31 मार्च या 30 सितंबर या 31 दिसंबर तक देय है और उसके बाद 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी को ब्याज मिलता है।
टैक्स बेनिफ्ट्स: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के तहत निवेश इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत लाभ के लिए योग्य है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की खूबियां
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है। हालांकि अगर कोई व्यक्ति मैच्योरिटी अवधि बढ़ाना चाहता है तो वह आवेदन करके और स्कीम को 3 साल तक बढ़ा कर ऐसा कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपना अकाउंट बंद करना चाहता है तो वह अकाउंट खोलने की तारीख के बाद किसी भी समय अपना अकाउंट बंद कर सकता है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के लिए पात्रता
एक व्यक्ति जो अकाउंट खोलने की तारीख पर 60 वर्ष या उससे अधिक का है या कोई व्यक्ति जो 55 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त कर चुका है लेकिन 60 वर्ष से कम है और रिटायरमेंट, वीआरएस या स्पेशल वीआरएस के तहत रिटायर हुआ है वह सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में अकाउंट खोल सकता है। सेना से रिटायर सैनिक (सिविल डिफेंस कर्मचारियों को छोड़कर) भी 50 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर खाता खोलने के पात्र हो जाते हैं, जो अन्य निर्दिष्ट शर्तों की पूर्ति के अधीन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited