GMR Group: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के एशिया-प्रशांत, पश्चिम-एशिया के चेयरमैन बने एसजीके किशोर, GMR ग्रुप के हैं सीनियर ऑफिशियल

GMR Group: जीएमआर समूह के अनुसार, किशोर का नेतृत्व क्षेत्रीय मानकों को बढ़ाने, सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य की अनूठी चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा।

senior official of GMR Group SGK Kishore

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल पर नई अपडेट

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल पर नई अपडेट
  • एसजीके किशोर को एशिया-प्रशांत, पश्चिम-एशिया की कमान
  • GMR ग्रुप के हैं ऑफिशियल

GMR Group: जीएमआर ग्रुप के सीनियर ऑफिशियल एस जी के किशोर को विश्व हवाई अड्डा परिचालकों की शीर्ष संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) का एशिया-प्रशांत और पश्चिम-एशिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। जीएमआर समूह ने जारी किए एक बयान में कहा कि वर्तमान में जीएमआर एयरपोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य नवाचार अधिकारी किशोर कंबोडिया एयरपोर्ट्स के बोर्ड निदेशक इमैनुएल मेनेंटेउ का स्थान लेंगे।

ये भी पढ़ें -

Swiggy IPO: स्विगी IPO के GMP में भारी गिरावट, 130 रु से रह गया 18 रु, जानें कब कर सकेंगे आवेदन

क्या होगी जिम्मेदारी

बयान के अनुसार, हांगकांग मुख्यालय वाले एसीआई-एपीएसी और एमआईडी के अध्यक्ष के रूप में वह इस क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन देने के लिए काम करेंगे। जीएमआर समूह के अनुसार, किशोर का नेतृत्व क्षेत्रीय मानकों को बढ़ाने, सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य की अनूठी चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा।

एसीआई के एशिया-प्रशांत और पश्चिम-एशिया क्षेत्र में 47 सदस्य देशों/क्षेत्रों के 600 से अधिक हवाई अड्डे शामिल हैं।

47 सदस्य देशों/क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता है एएसआई

एसजीके किशोर की नियुक्ति ACI APAC & MID के भीतर भारत के प्रभाव को और मजबूत करती है, जो सदस्य हवाई अड्डों में नवाचार, स्थिरता और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने वाली वैश्विक साझेदारी का समर्थन करती है।।

ACI APAC & MID 47 सदस्य देशों/क्षेत्रों में 600 से अधिक हवाई अड्डों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited