GMR Group: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के एशिया-प्रशांत, पश्चिम-एशिया के चेयरमैन बने एसजीके किशोर, GMR ग्रुप के हैं सीनियर ऑफिशियल

GMR Group: जीएमआर समूह के अनुसार, किशोर का नेतृत्व क्षेत्रीय मानकों को बढ़ाने, सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य की अनूठी चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल पर नई अपडेट

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल पर नई अपडेट
  • एसजीके किशोर को एशिया-प्रशांत, पश्चिम-एशिया की कमान
  • GMR ग्रुप के हैं ऑफिशियल

GMR Group: जीएमआर ग्रुप के सीनियर ऑफिशियल एस जी के किशोर को विश्व हवाई अड्डा परिचालकों की शीर्ष संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) का एशिया-प्रशांत और पश्चिम-एशिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। जीएमआर समूह ने जारी किए एक बयान में कहा कि वर्तमान में जीएमआर एयरपोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य नवाचार अधिकारी किशोर कंबोडिया एयरपोर्ट्स के बोर्ड निदेशक इमैनुएल मेनेंटेउ का स्थान लेंगे।

ये भी पढ़ें -

क्या होगी जिम्मेदारी

बयान के अनुसार, हांगकांग मुख्यालय वाले एसीआई-एपीएसी और एमआईडी के अध्यक्ष के रूप में वह इस क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन देने के लिए काम करेंगे। जीएमआर समूह के अनुसार, किशोर का नेतृत्व क्षेत्रीय मानकों को बढ़ाने, सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य की अनूठी चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा।

एसीआई के एशिया-प्रशांत और पश्चिम-एशिया क्षेत्र में 47 सदस्य देशों/क्षेत्रों के 600 से अधिक हवाई अड्डे शामिल हैं।

End Of Feed