Senores Pharma IPO Allotment: सेनोरस फार्मा IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल! यहां जानें कैसे करें चेक, GMP मचा रहा धमाल
Senores Pharma IPO allotment status: सेनोरस फार्मा IPO अब बोली लगाने के लिए बंद हो चुका है। अब जिन निवेशकों ने इस IPO में पैसा लगाया था इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर था। सेनोरस फार्मा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 60 प्रतिशत के आसपास है।
IPO अलॉटमेंट।
Senores Pharma IPO allotment status: सेनोरस फार्मा IPO अब बोली लगाने के लिए बंद हो चुका है। अब जिन निवेशकों ने इस IPO में पैसा लगाया था इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। यह इश्यू 582.11 करोड़ रुपये का था, जिसमें अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी के शेयरों के लिए निवेशकों ने 79.72 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि केवल 85.34 लाख शेयर ही उपलब्ध थे। इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) से जमकर डिमांड आई। रिटेल पोर्शन में 89.23 गुना अधिक बोली लगाई गई थी। शेयरों का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर था।
Senores Pharma IPO Allotment: सेनोरस फार्मा IPO अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें?
जो निवेशक सेनोरस फार्मा के आईपीओ में सब्सक्राइब किए थे, वे Link Intime India Pvt Ltd के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अपने अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, शेयरों की अंतिम लिस्ट एनएसई और बीएसई की वेबसाइट्स पर मिलेगी।
- इस लिंक को खोलें
- ड्रॉपडाउन मेनू से 'सेनोरस फार्मा' को चुने
- आप पैन/आवेदन संख्या/डीपी क्लाइंट आईडी जैसी डीटेल भरकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- सबमिट बटन दबाएँ
- आपकी अलॉटमेंट स्टेटस विंडो में दिखाई जाएगी।
एनएसई पर सेनोरेस फार्मा आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करें
- स्टेप 1: इस सीधेलिंक पर क्लिक करके एनएसई की वेबसाइट खोलें।
- स्टेप 2: अपनी डिटेल्स का उपयोग करके साइन अप करके रजिस्टर करें और फिर सबमिट करें।
- स्टेप 3: 'सेनोरेस फार्मा' चुनें
- स्टेप 4: निवेशक अपने आईपीओ आवेदन संख्या जैसे विवरण भरकर अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- स्टेप 5: सबमिट बटन दबाएँ
- स्टेप 6: अलॉटमेंट स्टेटस विंडो में दिखाई जाएगी।
सेनोरेस फार्मा आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस BSE के सीधे लिंक पर चेक करें
- इस लिंक पर जाएं
- 'इक्विटी' पर क्लिक करें।
- लिस्ट से 'ममता मशीनरी लिमिटेड' चुनें
- अपना आवेदन नंबर और पैन कार्ड आईडी डालें
- पुष्टि करें कि आप रोबोट नहीं हैं और सबमिट करें
Senores Pharma IPO Listing Date
सेनोरस फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंबर को होगी।
सेनोरस फार्मा आईपीओ का जीएमपी और लिस्टिंग अनुमान
बाजार के जानकाराों के अनुसार, सेनोरस फार्मा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 60 प्रतिशत के आसपास है। Investorgain के अनुसार, Rs 230 का जीएमपी से लिस्टिंग पर निवेशकों को 58.82 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ अलॉटमेंट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Budget Expectations 2025: अर्थशास्त्रियों ने पीएम से की इनकम टैक्स दरों में कटौती की मांग,जानिए क्या चाहता है उद्योग जगत
Mobikwik IPO Price: मोबिक्विक के शेयरों में गजब की तेजी, लिस्टिंग प्राइस से 130% उछाल
Sagility India shares: लगातार 8वें दिन 5 फीसदी भागा, इस शेयर की तेजी का नहीं कोई मुकाबला!
Mamata Machinery IPO Allotment Live: ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा; यहां जानें कैसे करें चेक, GMP कहां पहुंचा
India Cements : अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया, श्रीनिवासन ने प्रबंध निदेशक पद छोड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited