Senores Pharma IPO Allotment: सेनोरस फार्मा IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल! यहां जानें कैसे करें चेक, GMP मचा रहा धमाल

Senores Pharma IPO allotment status: सेनोरस फार्मा IPO अब बोली लगाने के लिए बंद हो चुका है। अब जिन निवेशकों ने इस IPO में पैसा लगाया था इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर था। सेनोरस फार्मा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 60 प्रतिशत के आसपास है।

IPO अलॉटमेंट।

Senores Pharma IPO allotment status: सेनोरस फार्मा IPO अब बोली लगाने के लिए बंद हो चुका है। अब जिन निवेशकों ने इस IPO में पैसा लगाया था इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। यह इश्यू 582.11 करोड़ रुपये का था, जिसमें अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी के शेयरों के लिए निवेशकों ने 79.72 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि केवल 85.34 लाख शेयर ही उपलब्ध थे। इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) से जमकर डिमांड आई। रिटेल पोर्शन में 89.23 गुना अधिक बोली लगाई गई थी। शेयरों का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर था।

Senores Pharma IPO Allotment: सेनोरस फार्मा IPO अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें?

जो निवेशक सेनोरस फार्मा के आईपीओ में सब्सक्राइब किए थे, वे Link Intime India Pvt Ltd के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अपने अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, शेयरों की अंतिम लिस्ट एनएसई और बीएसई की वेबसाइट्स पर मिलेगी।

  • इस लिंक को खोलें
  • ड्रॉपडाउन मेनू से 'सेनोरस फार्मा' को चुने
  • आप पैन/आवेदन संख्या/डीपी क्लाइंट आईडी जैसी डीटेल भरकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • सबमिट बटन दबाएँ
  • आपकी अलॉटमेंट स्टेटस विंडो में दिखाई जाएगी।
End Of Feed