Senores Pharmaceuticals IPO: इस IPO में पैसा लगाने का मन, तो जान लें कितना चल रहा GMP, निवेश करें या नहीं?

Senores Pharmaceuticals IPO GMP: Senores Pharmaceuticals IPO 20 दिसंबर से खुलने जा रहा है। जानिए जीएमपी, सब्सक्रिप्शन स्थिति, और विशेषज्ञों की समीक्षा, और क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए। सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने आईपीओ से पहले ₹261 करोड़ की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई। इन निवेशकों में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, महिंद्रा म्यूचुअल फंड, और अडित्य बिडला सन लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रमुख कंपनियाँ शामिल हैं।

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ।

Senores Pharmaceuticals IPO GMP: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ आज से खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹500 करोड़ का ताजा शेयर इश्यू जारी कर रही है और ₹82.11 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है। कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹668 से ₹704 प्रति शेयर का मूल्य निर्धारण किया है। आईपीओ की सदस्यता 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुली रहेगी।

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ की मुख्य बातें

  • आईपीओ का प्राइस बैंड: ₹668 से ₹704 प्रति शेयर
  • फ्रेश शेयर इश्यू: ₹500 करोड़
  • ऑफर फॉर सेल (OFS): ₹82.11 करोड़ के शेयर

किसके लिए कितना हिस्सा

  • 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए
  • 15% गैर-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए
  • 10% खुदरा निवेशकों के लिए
End Of Feed