Sensex 2025: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में आया भारी उलटफेर! HDFC बैंक और TCS को लगा बड़ा झटका!
Sensex 2025: पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में चार का बाजार पूंजीकरण घटा, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य कंपनियों में वृद्धि देखी गई। एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ।
किसे हुआ नुकसान किसकी बढ़ी मार्केट कैप
Sensex Top 10 Companies: बीते सप्ताह यानी 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक हुए ट्रेड में सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 96,605.66 करोड़ रुपये घटा, जबकि बाकी छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इस गिरावट का सबसे बड़ा प्रभाव एचडीएफसी बैंक पर पड़ा, जिसका बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक गिरावट देखी गई।
HDFC, ICICI बैंक और TCS को हुआ नुकसान
इस सप्ताह की समीक्षा के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 29,324.55 करोड़ रुपये घटकर 8,93,378.50 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन भी 24,856.26 करोड़ रुपये घटकर 14,83,144.53 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा, एसबीआई का मूल्यांकन भी 5,399.39 करोड़ रुपये घटकर 7,08,168.60 करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़ोतरी
वहीं, सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में बढ़ोतरी देखी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 41,138.41 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,373.48 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 15,331.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,194.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी और भारती एयरटेल का भी बाजार मूल्यांकन बढ़ा।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन
बीते सप्ताह सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 191.35 अंक या 0.80 प्रतिशत का लाभ रहा।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Foreign Exchange Reserve: क्यों गिर रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार? लगातार तीसरे महीने हुई गिरावट
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
ITC Share: 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के दिन कहां पहुंचा शेयर, यहां जानें सभी अहम अपडेट्स
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited