Stocks To Watch 26 November: विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भेल, अडानी ग्रुप, वेदांता के शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks To Watch 26 November: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली शानदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ।BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और 80,109.85 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 315 अंक चढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया। यहां जानिए मंगलवार को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

जानिए आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल

Market Prediction for 26th November 2024: GIFT Nifty ने संकेत दिया कि भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE Nifty 50 मंगलवार को नकारात्मक शुरुआत देख सकते हैं। GIFT निफ्टी में सुस्त कारोबार हुआ क्योंकि सूचकांक 37 अंक या 0.15% कम होकर 24,312 पर कारोबार कर रहा था, जो मंगलवार को घरेलू सूचकांक NSE Nifty 50 और BSE सेंसेक्स के लिए कम शुरुआत का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को NSE Nifty 50 315 अंक या 1.32% बढ़कर 24,222 पर बंद हुआ जबकि BSE सेंसेक्स 993 अंक या 1.25% उछलकर 80,110 पर बंद हुआ। घरेलू बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की, शुक्रवार की तेजी को जारी रखते हुए करीब 1.5% की बढ़त दर्ज की। आज के कारोबार में, विभिन्न न्यूज घटनाक्रमों के कारण एचयूएल, जोमैटो, अडानी, विप्रो, एलटी फूड्स, पावर ग्रिड आदि के शेयरों पर नजर रहेगी।

Stocks In Focus Today 26 November 2024

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने सोमवार को कहा कि उसने हिताची एनर्जी इंडिया के साथ मिलकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से खावड़ा नागपुर एचवीडीसी (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट ट्रांसमिशन) परियोजना के लिए ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी प्रोजेक्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) कंपनी की ओर से दिया है।

अशोका बिल्डकॉन

अशोका बिल्डकॉन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से पश्चिम बंगाल में हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) सड़क परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। स्वीकृत बोली परियोजना की लागत 1,391 करोड़ रुपये है, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल नहीं है।

End Of Feed