Sensex Hit 80000: सेंसेक्स ने रच दिया इतिहास, पहली बार पहुंचा 80000 के पार, Nifty भी नए ऑल-टाइम हाई पर
Sensex Crosses 80000 Mark: बीएसई सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 80000 के पार पहुंचा है। 79441.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये 80,013.77 पर खुला और करीब पौने 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 80,039.22 ऑल-टाइम हाई तक गया है।
सेंसेक्स 80000 के पार
- सेंसेक्स ने रचा इतिहास
- पहुंचा 80000 के पार
- पहली बार किया ये कारनामा
Sensex All Time High: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने इतिहास रच दिया है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 80000 के पार पहुंचा है। 79441.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये 80,013.77 पर खुला और करीब पौने 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 80,039.22 ऑल-टाइम हाई तक गया है। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स थोड़ा नीचे आया है। इस समय ये 462.14 अंक या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 79,903.59 पर है।
ये भी पढ़ें -
Zerodha: जीरो ब्रोकरेज सिस्टम खत्म करेगी Zerodha! SEBI के नए फैसले से नाखुश हैं फाउंडर
निफ्टी ने छुआ ऑल टाइम हाई
24123.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एनएसई का निफ्टी 24,291.75 पर खुला और 24,307.25 तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा लेवल है। इस समय ये 170.95 अंक या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 24294.80 पर है।
सेंसेक्स टॉप 5 सबसे अधिक तेजी वाले शेयर (करीब पौने 10 बजे)
- एचडीएफसी बैंक : 2.97 फीसदी
- एक्सिस बैंक : 2.04 फीसदी
- आईसीआईसीआई बैंक : 1.78 फीसदी
- कोटक महिंद्रा बैंक : 1.57 फीसदी
- नेस्ले इंडिया : 0.77 फीसदी
सेंसेक्स टॉप 5 सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर (करीब पौने 10 बजे)
- टीसीएस : 1.05 फीसदी
- रिलायंस इंडस्ट्रीज : 0.78 फीसदी
- अल्ट्राटेक सीमेंट : 0.66 फीसदी
- मारुति सुजुकी : 0.45 फीसदी
- टाटा मोटर्स : 0.40 फीसदी
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजारों में मिक्स ट्रेंड दिखा, जिसमें एसएंडपी 500 फ्यूचर और नैस्डैक 100 फ्यूचर में मामूली बदलाव रहा। हैंग सेंग फ्यूचर 0.5% बढ़ा, जापान का टॉपिक्स 0.2% बढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.3% बढ़ा, और यूरो स्टॉक्स 50 वायदा 0.3% बढ़ा। विदेशी मुद्रा बाजार में, यूरो, जापानी येन, ऑफशोर युआन और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सभी में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली बदलवा आया।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited