BSE,NSE Today:सेंसेक्स ने पहली बार 70,000 का आंकड़ा किया पार, इन शेयरों में तेजी
Sensex Crosses 70,000 First Time: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। और उसके बाद सोमवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।



सेंसेक्स ने फिर बनाया रिकॉर्ड
Sensex Crosses 70,000 First Time: सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया, वहीं निफ्टी भी 21,000 के स्तर के पार पहुंचा।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बाद में अपनी बढ़त को मामूली रूप से कम करके 69,958.13 अंक पर आ गया। शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में यह 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह के रुझान को दर्शाते हुए 50 शेयर वाला निफ्टी 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।
किन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई। निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, SBI, बैंक ऑफ इंडिया ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में एशियन पेंट, M&M, सन फार्मा, टाइटन, विप्रो, MARUTI शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। सरकारी बैंकों और रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी है।
क्यों है तेजी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर और खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता जताकर एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है। रबी की बुवाई में गिरावट और जल-भंडार के स्तर में कमी से यह धारणा बनती है कि अनाजों के दाम बढ़ सकते हैं। इसका असर रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों पर पड़ा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
FY26 में निफ्टी और सेंसेक्स से 8-12% रिटर्न की उम्मीद, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी संभावित
सीमेंट के बाद अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप का तार और केबल इंडस्ट्री में प्रवेश, प्रतिस्पर्धा तेज
भारत में अमीरों और युवाओं में प्लैटिनम और हीरे का बढ़ा आकर्षण, जमकर कर रहे हैं निवेश और दे रहे गिफ्ट
जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी को लेकर 1 अप्रैल से नया नियम लागू, सरकार ने किया ये ऐलान
Gold-Silver Price Today 31 March 2025: ईद के दिन क्या है सोने-चांदी का रेट, देखें अपने शहर का भाव
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां
MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited