Sensex hits 85000 mark for the first time: सेंसेक्स पहली बार 85000 के पार, निफ्टी 26 हजार के करीब; मेटल इंडेक्स 2% ऊपर

Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 24 September 2024: भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। आज बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 का स्तर पार किया और 85,008 अंकों के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, यह लगातार चौथा सेशन है जिसमें सूचकांक ने नई ऊंचाई दर्ज की है। इसी तरह, निफ्टी 50 ने भी लगातार चौथे कारोबारी दिन नया रिकॉर्ड बनाया और 25,970 अंक पर पहुंचकर 26,000 के स्तर के करीब पहुंच गया।

share Bazar, share Bazar news, sensex share price, share Bazar today, Bazar today,

शेयर बाजार टुडे।

Share Bazar News Today,24 September 2024: सेंसेक्स ने पहली बार 85000 के आंकड़े को पार कर दिया है। वहीं निफ्टी 26 हजार के करीब कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली। यह 2% तक उछला। हालाकिघरेलू बाजारों में तीन सत्र से जारी रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई थी।

मुनाफावसूली के बीच 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.54 अंक की गिरावट के साथ 84,716.07 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 52.2 अंक फिसलकर 25,886.85 अंक पर रहा।

गिरावट और बढ़त वाले शेयर

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited